शैक्षणिक सत्र के बीच तबादलों से हटी रोक, 23 तक होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर

भोपाल। प्रदेश में जिले के भीतर शिक्षकों के तबादले 23 नवंबर तक हो सकेंगे| वार्षिक परीक्षाओं के शुरू होने से तीन महीने पहले ही शिक्षकों की बदली हो रही है, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है| हालाँकि इसके पीछे का कारण गांव के स्कूलों में शिक्षकों की कमी बताई जा रही है। शिक्षकों के तबादले 15 से 23 नवंबर के बीच किये जाएंगे, प्रभारी मंत्री की मांग पर सरकार शैक्षणिक सत्र के बीच में तबादले करने जा रही है| 

इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2019-20 के लिए बनाई तबादला नीति के तहत 35 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण कर दिए। इसके चलते अधिकांश गांव में अब शिक्षक नहीं हैं। ये स्कूल सिर्फ अतिथि शिक्षकों के ही भरोसे चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर विभाग ने प्रशासकीय आधार बताते हुए 15 से 23 नवंबर तक की अवधि के लिए ट्रांसफर की समय सीमा तय की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News