खामलिया खाईखेड़ा सोसाइटी में भरपूर खाद, ट्रांसफार्मर लगने से किसानों को राहत

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

यूरिया डीएपी खाद आपूर्ति अधिकारियों ने विधायक सुदेश राय के निर्देश खामलिया और खाईखेड़़ा सोसायिटियों पर बुधवार को जरूरत के मुताबिक यूरिया और डीएपी खाद भेज दी है। जल्द हीं अधिक मांग और खपत वाले ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय खाद विक्रय केंद्रों पर यूरिया और डीएपी की आपूर्ति की जा रहीं है। कृषि उपज मंडी सीहोर में एमपी एग्रो खाद विक्रय केंद्र से सरलता से खाद किसान ले सकते है। विधायक सुदेश राय की पहल पर मंडी के कुछ दुकानदरों ने भी किसानों की परेशानी को देखते हुए खाद उपलब्धता को लेकर सुविधाए उपलब्ध कराई है। दुकानदारों के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खाद विक्रय किया जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News