खाद बीज दुकान पर छापा, कई बोरियां जब्त

सागर।विनोद जैन।

 जिले के सुरखी ग्राम में भूमि ट्रेडर्स पर बुधवार को SDM संतोष चंदेल नायब तहसीलदार वैभव वैरागी अनुविभाग कृषि  अनिल राय SDOकृषि SK जैन  कृषि विकास अधिकारी SBS चंदेल  राजस्व निरीक्षक राजेश प्रधान पटवारी शिवांक श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमरसिंह राजपूत की संयुक्त टीम  संभव जैन की भूमि ट्रेडर्स की गोदाम पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच की जिसमें लायसेंस अवधि समाप्त पाई  गई वहीं गोदाम में रखी खाद की बोरियों के नमूने जांच के लिये भेजकर बोरियों की जब्ती बनाई गई और मौके पर पंचनामा कार्यवाही के साथ कुछ किसानों के बयान दर्ज करवाये गये जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेचने की बात सामने आई इसके बाद SDM के निर्देश पर सुरखी थाना में संभव जैन के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई कि गांव के कुछ लोगों नेशोसल मीडिया के जरिये यह शिकायत की थी वहीं कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल से भी की थी जिसके परिणाम स्वरुप यह कार्यवाही की गई


About Author
Avatar

Mp Breaking News