शिवराज का वार, मप्र को मदिरा प्रदेश न बनाये सरकार

भोपाल| मध्य प्रदेश में सरकार के फैसलों को लेकर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं| मामला आंगनवाड़ी में अंडा परोसने को लेकर हो या विधान परिषद के गठन, नगर निगम के बंटवारे, या महापौर चुनाव में बदलाव का, हर मोर्चे पर विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध  जताया है | अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध किया है| पूर्व सीएम ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश को मदिरा प्रदेश न बनाएं|

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा हमारे समय मे भी आबकारी के कई प्रस्ताव आते थे पर हमने सहमति नही दी| नर्मदा के 5 किलोमीटर में जो दुकाने आती थी उन्हें बन्द किया, सरकार के शराब नीति को लेकर अपने अपने तर्क है| ‘मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश ना बनाएं हमारी सरकार में हमने प्रयास किए की शराब की दुकान ना बढ़ें, धीरे-धीरे हमने उन्हें कम करने की कोशिश की। सिर्फ राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार अपराध बढ़ाने का काम कर रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News