ऑनलाइन होगी मेडिकल छात्रों की कुंडली, एक क्लिक पर मिलेगी डिग्री व अंकसूची

Avatar
Published on -

भोपाल। मेडिकल छात्रों की जानकारी ऑनलाइन होने जा रही है, अब चिकित्सा छात्र घर बैठे एक क्लिक में डिग्री व अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे, इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों का बायोडाटा ऑनलाइन किया जाएगा। चिकित्सा विश्वविद्यालय समेत इससे संबंधित मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग महाविद्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है। इसके चलते चिकित्सा विश्वविद्यालय में इंट्रीग्रेटेड डिजिटल सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है| 

सिस्टम लागू हो जाने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों का बायोडाटा ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं छात्रों को एक क्लिक में डिग्री व अंकसूची मिल जाएगी| मेडिकल छात्रों को डिजिटल लॉकर की सुविधा दी जाएगी। यूनिक पासवर्ड का उपयोग कर छात्र कहीं भी कम्प्यूटर पर अंकसूची व डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। इससे मेडिकल छात्रों को अंकसूची के लिए महाविद्यालयों व डिग्री के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे| इस परेशानी से राहत देने के लिए छात्रों को डिजी लॉकर की सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी के लॉकर का यूनिक पासवर्ड रहेगा। जिसका उपयोग कर वे अपनी अंकसूची व डिग्री कहीं भी प्राप्त कर सकेंगे। यूनिक पासवर्ड का उपयोग कर प्रत्येक विद्यार्थी कम्प्यूटर पर सिर्फ अपनी अंकसूची व डिग्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News