पीएम मोदी की सभा में जाने नहीं मिला पेट्रोल तो जलाया भाजपा का झंडा, वीडियो वायरल

Avatar
Published on -
BJP-flag-burn-by-angry-people-in-mandsaur

नीमच। देश भर में गोलीकांड से मशहूर होने वाले मंदसौर में शनिवार को पीएम मोदी की जनसभा आयोजित की गई थी। उनकी सभा में जाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें वह वाहन में पेट्रोल भरवाते नजर आ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को फ्रि में पेट्रोल भरवा कर मोदी की सभा में भेजा गया। अब एक और वीडियो सामने आया है। इसमें जिन लोगों को पेट्रोल नहीं मिला उन्होंने पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही पार्टी का झंडा भी आग के हवाले कर दिया। 

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग भाजपा का झंडा जलाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है यह वह कार्यकर्ता है जिन्हें मोदी की सभा में जाने के लिए पार्टी की ओर से पेट्रोल मुहैया नहीं करवाया गया और इन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी झंडे को आग के हवाले कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रहा है। शैलेन्द्र सिंह ठाकुर एवं जयविंदर सिंह ने यह फोटो वायरल किया है। शैलेन्द्र सिंह ने लिखा है कि अडमलिया और गोपालपुरा के लोगों से कहा गया था कि यदि वो मोदी की सभा में आएंगे तो आने जाने का पेट्रोल एवं 300 रुपए दिया जाएगा ���रंतु सभा के बाद उन्हें ना तो पैसे दिए गए और ना ही पेट्रोल इसलिए नाराज ग्रामीणों ने ग्राम बूड़ा में भाजपा का झंडा जलाया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News