ये कैसा गणतंत्र दिवस

vande-matram-not-sung-in-ministry-of-madhya-pradesh--on-first-day-of-month

भोपाल। जी हां कल पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है । मध्य प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं । एक ओर तो सरकार सबके हितों मौलिक अधिकारों की रक्षा की बात करती है। वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की उन महिलाओं के अधिकारों के अधिकारों का खुलेआम हनन होते देख चुपचाप तमाशा देखती है। जो ना सिर्फ सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2017 में पीएससी में चयनित हुई बल्कि सर्वोच्च अंक प्राप्त कर चयन सूची में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर है ।

मेरिट में चयनित होने के कारण इनका चयन अनारक्षित सीट पर हुआ है। चयन सूची के अंतिम उम्मीदवार को भी नियुक्ति दी गई है। ये 91मेरिटोरियस महिला असिस्टेंट प्रोफेसर्स न्यायालय के किसी भी निर्णय से प्रभावित नहीं हैं। ना ही इनकी नियुक्ति को माननीय न्यायालय ने रोका है किन्तु फिर भी उच्च शिक्षा विभाग कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके मनमाने ढंग से इनकी नियुक्ति रोक रहा है। दो माह से लगातार ये विभाग से गुहार लगा रहीं है। नियुक्ति की मांग कर रहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News