डिंडौरी में गणतंत्र दिवस पर मंत्री ओमकार मरकाम ने किया ध्वजारोहण

डिंडौरी।प्रकाश मिश्रा ।
जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्रदिवस समारोह भव्यता पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक की सलामी के बाद निर्धारित समय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मध्यप्रदेश सरकार के कवीनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के दौरान जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी, जिला पंचायत सी ओ एम एल वर्मा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के ठीक बाद मंत्री मरकाम ने रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया। साउंड सिस्टम के साथ मध्यप्रदेश गान सम्पन्न कराया गया।विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने पी टी का प्रदर्शन किया।इसी बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध किया।गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल,जिला महिला बल,होमगार्ड बल,वन विभाग,बिसबल वाहिनी, एन सी सी ,स्काउट,सहित 21 प्लाटून शामिल हुए।गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारियों एव कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को पुरुषकारों का वितरण किया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News