आरएसएस कितना भी धमकाए, युवा डरने वाला नहीं : आइशी घोष

भोपाल। राजधानी का इकबाल मैदान सत्याग्रह गुरूवार को एक नई रंगत में नज़र आया। सभी धर्मों के धर्मगुरूओं, सियायत के बड़े चेहरों, सहाफत के नए आयाम खड़े करने वाले, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और स्टुडेंट्स पॉवर एकसाथ दिखाई दे रहे थे। अलग-अलग शहरों और विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी लोगों की जुबान पर एक ही बात थी एनआरसी-सीएए का विरोध, काले कानून का बहिष्कार, तालीमी इदारों पर सरकारी र्गुडागर्दी और इन सब हालातों को बदलने की ललकार। महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और हर वर्ग, तबके, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों से लबालब भरे इकबाल मैदान ने नई तहरीर लिखते हुए ऐलान कर दिया कि अब हर गांव, हर शहर और हर चौराहे पर शाहीन बाग नजर आएगा।

सीएए-एनआरसी को लेकर देशभर में जारी विरोध सभाओं के बीच राजधानी के इकबाल मैदान में गुरूवार को विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। इसकी खासियत कार्यक्रम में शामिल विभिन्न धर्मों के धार्मिक विद्वान, सियासी ओहदेदार, बड़े पत्रकार और जेएनयू, जामिया आदि कॉलेजों से आए स्टुडेंटस थे। दोपहर करीब 3 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए दोपहर दो बजे बाद से ही श्रोताओं का यहां आना शुरू हो गया था। जबकि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुबह से ही कमान संभाल ली थी। समय की पाबंदी के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में लोग देर शाम तक वक्ताओं की बात को सुनते नजर आए और बीच-बीच नारों और बुलंद आवाज से वक्ताओं और शहर को अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराते रहे। कार्यक्रम में शिया समुदाय के मौलाना राफे, मुफ्ती अता उल्लाह, आर्च बिशप, भंते राहुल, काजी अमान उल्लाह, नर्मदा बचाओ आंदेालन की नेत्री मेघा पाटकर, कम्युनिस्ट शैलेन्द्र शैली सहित बड़ी तादाद में मेहमान मौजूद थे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील और विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद थे। अंतर्राष्ट्रीय शायर मंजर भोपाली भी खासतौर से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाए गए थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News