कोरोना वायरस: संदेही छात्र ने भर्ती होने से किया इंकार, प्रशासन में हड़कंप

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
चीन से आये कोरोना वायरस का पहला मरीज केरल में मिलने के बाद ग्वालियर में भी एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ विभाग की टीम ने इसका मेडिकल चेकअप कराया है। दो टीमें लगातार इसपर नजर रखे हुई है।

चीन के वूहान विश्वविद्यालय से अपने घर केरल लौटी एक छात्रा को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार अलर्ट मोड पर है। लगातार चीन सहित आसपास के अन्य देशों में रहने वाले भारतीयों के बारे में सरकार जानकारी जुटा रही है। इसी बीच ग्वालियर में भी एक संदिग्ध मरीज मिला है। जानकारी के अनुसार चीन के जेहान शहर में रह कर एमबीबीएस कर रहे ग्वालियर का एक छात्र गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचा। ये छात्र 15 दिन पहले ही ग्वालियर लौटा है। 21 साल का ये छात्र लगातार सर्दी, जुकाम और गले के दर्द से परेशान है। वो इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार पहुंचा, यहाँ मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ वीके बाथम ने उस कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट कराने की सलाह दी लेकिन अलर्ट के बावजूद उसका नाम और पता दर्ज नहीं किया और ना ही इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News