इस साल रिटायर होने वाले कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने की तैयारी में सरकार

भोपाल।
खजाना खाली है और अगले डेढ़ महिने बाद प्रदेश के चार हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी रिटायर होने वाले है, लेकिन सरकार के पास उन्हें देने के लिए फंड नही है, ऐसे में सरकार ने नया तरीका निकाल लिया है। खबर है कि सरकार 2020 में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने का विचार कर रही है।सरकार ने मार्च के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने के संकेत दिए हैं।

दरअसल, 31 मार्च को प्रदेशभर में चार हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी एक साथ रिटायर होने वाले हैं।पिछले साल शिवराज सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा दो साल बढ़ाकर 62 कर दी थी। यह अवधि मार्च में खत्म हो रही है। अगर सरकार इन्हें रिटायर होने के बाद मिलने वाला फंड देगी तो आगामी योजनाओं और बजट पर असर पड़ सकता है, चुंकी वित्तीय स्थिति पहले ही ठीक नही है, वही सुप्रीम कोर्ट में भी राज्य सरकार की सशर्त पदोन्नति देने की अर्जी पर सुनवाई शुरू नहीं हुई है, ऐसे में सरकार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने पर विचार करना शुरु कर दिया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News