MP में नेताओं के इस्तीफों पर बोले नकवी-‘जिसको आना है आए, जाना है जाए’

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
‘ मेरी ठाट, हुनर हाट ‘ के आयोजन में शिरकत करने आये केंद्रीय मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के जानकार मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान सीएए के विरोध में हो रहे लगातार इस्तीफों को लेकर बडा बयान दिया। नकवी ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है जिनको आना है वो आये और जिनको जाना है वो जाए क्योंकि बीजेपी में ना तो इंट्री गेट है और ना ही एग्जिट गेट।

दरअसल, हुनर हाट के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। हुनर हाट के जरिये काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हुनरमंदों की कला के जरिये तैयार किये गए हस्तशिल्प उत्पादो का मेला केंद्र सरकार का एक बड़ा आयोजन है , जो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रिय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने मीडिया से चर्चा की और कहा किइसके दौरान सीएए, एनआरपी जैसे कानून के विरोध में अल्पसंख्यक नेताओ व कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी छोड़े जाने पर सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने साफ किया कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है जिनको आना है वो आये और जिनको जाना है वो जाए क्योंकि बीजेपी में ना तो इंट्री गेट है और ना ही एग्जिट गेट। कुल मिलाकर इंदौर, सहित समूचे प्रदेश और देश के अल्पसंख्यक नेताओ व कार्यकर्ताओं को नकवी ने साफ कर दिया है कि कानून लागू हो चुका है बाकि का रास्ता चुनना अल्पसंख्यक नेताओ के हाथ मे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News