आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान

ग्वालियर/अतुल सक्सेना। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जल्द ही एक ही ड्रेस में दिखाई देंगी। उनके पास साइकिल और मोबाइल भी होगा जिससे वे विभाग की योजनाओं को अच्छे से पहुंचा सकें और कुपोषण मिटाने के लिए और मेहनत करें। ये सुविधा प्रदेश सरकार प्रदान करेगी, यह घोषणा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मंगलवार को ग्वालियर में की। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 8 मार्च को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों छिंदवाड़ा से होगी।

मंगलवार को महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जीआईजेड एवं डब्ल्यूएचएच के सहयोग से बाल भवन ग्वालियर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी थी। इस मौके पर उन्होंने पोषण शिक्षा पर आधारित वार्षिक कैलेण्डर एवं हैण्डवॉश किट का विमोचन भी किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News