गरीबी, पलायन, अशिक्षा के बावजूद झाबुआ में 9 फीसदी बढ़ा मत प्रतिशत

poverty

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ है। जो पिछले चुनाव की अपेक्षा करीब ढाई फीसदी तक ज्यादा है। जबकि प्रदेश का झाबुआ जिला ऐसा है, जहां अशिक्षा, गरीबी, पलायन के बावजूद मतदान प्रतिशत में 9 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है। खास बात यह रही कि इस बार मतदान करने के लिए दूसरे राज्य गुजरात और राजस्थान में काम करने गए मजदूर भी घर लौटे। यही वजह रही कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में झाबुओ जिला प्रदेश में सबसे आगे रहा। 

पिछले विधानसभा चुनाव में झाबुआ जिले का औसत मतदान प्रतिशत 69 फीसदी था, जबकि इस बार जिले में मतदान का प्रतिशत 78 फीसदी तक पहुंच गया है। जो अपने आप में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी है। झाबुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सक्सेना ने बताया कि कई पोलिंग बूथों पर मतदान शाम 7 बजे तक चला। गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों में काम करने गए मजदूर बड़ी संख्या में वोट डालने क लिए लौटे। उल्लेखनीय है कि झाबुआ का शिक्षा प्रतिशत 50 फीसदी से भी कम है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News