किसानों की कर्ज माफी पर कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी

श्योपुर। कांग्रेस में अपनी ही सरकार के खिलाफ नेता, मंत्री बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी और श्योपुर से विधायक बाबू जण्डेल ने कहा की मैं कर्जमाफी से खुश नहीं हूं। किसानों से किया गया वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा की प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है। मैं प्रभारी मंत्री और सरकार का बाद में हूं, पहले श्योपुर की जनता का हूं। मेरा वादा है कि जून तक किसानों को बोनस मिल जाएगा। विधायक बाबू जण्डेल ने ये बात प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के सामने कही। विधायक बाबू जण्डेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बिजली कंपनी द्वारा किसानों के बिजली कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर उठाने की कार्रवाई को गलत बताते हुए प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव से इसे रोकने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने मंच से ही कलेक्टर प्रतिभा पाल से कहा कि, कि आगामी डेढ़ माह में जब तक किसानों की फसल न पक जाए तब तक किसी का बिजली कनेक्शन न काटा जाए और न ही ट्रांसफार्मर उठाया जाए। साथ ही मंत्री लाखन सिंह ने कहा की किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News