अपनी ही सरकार से फिर रूठे लक्ष्मण

भोपाल। अपने बयानों को लेकर अक्सर कमलनाथ (Kamalnath) सरकार को मुसीबत में डालने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक (MLA) लक्ष्मण सिंह (Laxman singh) एक बार फिर सरकार से नाराज हो गए हैं। दरअसल उनकी लंबे समय से मांग है कि उनके विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा को जिला बनाया जाए। इसके लिए एक बार अपने बड़े भाई मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh) के भोपाल स्थित निवास पर धरना भी दे चुके हैं । बावजूद इसके सरकार ने उनकी इस मांग पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

अब लक्ष्मण सिंह 6 मार्च को गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे हैं । चाचौड़ा से लेकर गोवर्धन तक होने वाली इस यात्रा में उनके साथ 500 से ज्यादा कार्यकर्ता रहेंगे । इसके पहले भी वह 65 किलोमीटर की पदयात्रा कर खामखेड़ा बालाजी के चरणों में जिला बनाने की अर्जी रख चुके हैं । लक्ष्मण सिंह की यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है, हालांकि लक्ष्मण की मूल नाराजगी उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान न मिलना है। पांच बार सांसद (member of parliyament) और तीसरी बार विधायक (member of legisletive assembly) बने लक्ष्मण सिंह काफी वरिष्ठ हैं और उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर उनसे कई जूनियर लोगों को मंत्री बना दिया गया । इस बात को लेकर भी इतने नाराज हैं कि एक बार तो वही तो कह चुके हैं कि शायद कांतिलाल भूरिया और उन्हें इस योग्य समझा नहीं गया होगा कि मंत्री ( Minister) बनाया जाए। अब उनकी इस गोवर्धन परिक्रमा से क्या राजनीतिक समीकरण बनेंगे, यह वक्त बताएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News