मंत्री का वादा नहीं हुआ पूरा, प्रशासन ने भी नहीं दिखाई गंभीरता, मृतक के परिजनों ने दिया धरना

ग्वालियर। अतुल सक्सेना।

किसी की आकस्मिक मृत्यु पर उसके घर दुख जताने जाना और उसके लिए आर्थिक सहायता का एलान करना नेताओं शगल बन गया है। लेकिन इसके बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मिली कि नहीं इसकी फिक्र किसी को नहीं रहती। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जिसमें एक मासूम की मौत पर खाद्य मंत्री दुख जताने पीएम हाउस ही पहुँच गए थे और 4 लाख मुआवजा दिलाने का एलान भी किया था लेकिन 20 दिन बाद भी परिजनों को मुआवजा नहीं मिला। परेशान परिजनों को लेकर सर्व समाज के लोगों ने संभाग आयुक्त कार्यालय पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया और 10 लाख रुपए, सरकारी नौकरी और मकान की मांग की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News