‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के आरोंपों पर गर्माई सियासत, अब VD ने दिया बड़ा बयान

भोपाल।
राज्यसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमपी की भाजपा पर हार्स ट्रेडिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए।दिग्विजय का कहना है कि भाजपा नेता शिवराज और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को करोडों का ऑफर देने की कोशिश कर रहे है। दिग्विजय के आरोपों के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है।दिल्ली से भोपाल तक खलबली मच गई है। बीजेपी जमकर कांग्रेस और दिग्विजय पर हमले बोल रही है। शिवराज और गोपाल भार्गव के बाद अब बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय के आरोपों पर हमला किया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को अनर्गल आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है । आज दिग्विजय सिंह के पास कोई दंगा भड़काने वाला मु्द्दा नहीं होगा, न ही देश के लिए घातक होने वाला कोई मुद्दा होगा। इसलिये अनर्गल आरोप लगा रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News