जन संघर्ष मंच ने तीन किमी पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री और भूतल परिवहन मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिंड। गणेश भारद्वाज।

भिंड में चंबल एक्सप्रेस वे बनाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है तो हम भिंड वासी चंदा करके सरकार को 2-4 करोड़ रुपए दे देंगे लेकिन हमारे यहां चंबल एक्सप्रेस वे हर हाल में बनना चाहिए। यह बात कलेक्टर छोटे सिंह को ज्ञापन सौपे जाने के बाद जन संघर्ष मंच के संयोजक और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
इससे पहले चंबल एक्सप्रेस वे में भिंड को पुनः जोड़े जाने की मांग को लेकर जन संघर्ष मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता खंडा रोड पर एकत्रित हुए और यहां से हाथ में एक्सप्रेसवे से भिंड को जोड़े जाने की मांग लिखी तख्तियां थामे सदर बाजार- बजरिया- जेल रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News