सियासी ड्रामे के बीच कैबिनेट मंत्री का ट्वीट, पार्टी में खलबली

भोपाल।
एक तरफ विधायकों को लेकर महासंग्राम मचा हुआ है, बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आऱोप लग रहे है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस में फूट खुलकर सामने आ रही है। कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जहां बीजेपी में समर्थन के संकेत दिए है वही दूसरी तरफ वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसा।उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि ये पूरा सियासी ड्राम राज्यसभा जाने के लिए खेला गया है।हैरानी की बात ये है कि ये वही उमंग सिंघार है जिन्होंने बीते महिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर खूब बवाल भी मचा था, जिसके बाद दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया था।

दरअसल, उमंग ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर चुटकी ली है। सिंघार ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘माननीय कमलनाथ जी की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने मजाक करने वाली तीन स्माइली बनाई हैं। सिंघार के ट्वीट पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट किया। कहा- “तमाचा है उन लोगों पर जो आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे…अब कांग्रेसी बताएं कि कमलनाथजी की सरकार को “राजा” गिराना चाहता है या “महाराजा”।” उनका सीधा इशारा दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News