कांग्रेस को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक 500 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा !

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल/ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद एक ओर जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी है, वहीं बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है। ताज़ा खबर के मुताबिक ग्वालियर में सिंधिया समर्थक करीब 500 कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया है। साथ ही सिंधिया का समर्थन करने वाले 60 से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिये निलंबित कर दिया है।

इस बीच सिंधिया समर्थक 16 विधायकों की पहेली भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। बेंगलुरू में ठहरे इन विधायकों से न तो कांग्रेस का संपर्क हो पा रहा है नहीं ही उनके परिजनों का। इसे लेकर विधायक मनोज चौधरी के भाई ने तो सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका भी दाखिल कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि उसने इन विधायकों को बंधक बनाया हुआ है वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपने ही विधायकों को संभाल नहीं पा रही। इसे लेकर अब विधानसभा अध्यक्ष ने भी राज्यपाल को पत्र लिखा है और लापता विधायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News