दिग्विजय और कमलनाथ के 9 मंत्रियों की चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल।
आज बुधवार सुबह बैंगलुरु में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बीजेपी(BJP) ने पूर्व मुख्यमंत्री(former minister) और कांग्रेस (congress)से राज्यसभा उम्मीदवार(rajyasabha candidate) दिग्विजय सिंह (digvijay)के साथ कमलनाथ (kamalnath)के 9 मंत्रियों के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर राज्यसभा चुनाव में उनके पक्ष में वोट देने के लिए दबाव डालने की शिकायत की है।उन्होंने मांग की है कि दिग्विजय और प्रदेश सरकार के 9 मंत्रियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए, ताकि राज्यसभा के चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हो सकें। शिकायत के साथ दिग्विजय के साथ बेंगलुरु में मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्रियों की सूची भी निर्वाचन आयोग को दी गई है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बेंगलुरु जाकर जिस तरह से वहां रुके हुए विधायकों से जबरदस्ती मिलने का प्रयास किया, जिस तरह का हंगामा किया और वहां की शांति व्यवस्था के लिये जिस तरह की समस्याएं पैदा की, वो आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। भारतीय जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह और मंत्रियों के इस आचरण की शिकायत निर्वाचन आयोग से करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News