कोरोना के लिये केंद्र द्वारा 350 करोड़ का प्रावधान, शिवराज ने कहा जिलों को मिलेगी राशि

भोपाल।  कोरोना की बढ़ती भयावहता को देखते हुए अब केंंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं। इसकी रोकथाम और बचाव के लिये अलग फंड रिलीज़ किया जा रहा है और केंद्रस द्वारा कोरोना को लेकर 350 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा। ये बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर वो लगातार अधिकारियों और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। इसी के साथ केंद्र द्वारा जारी फंड का उपयोग जिला कलेक्टर अपने जिले आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सहायता के लिये कर सकेंगे। बता दें कि रविवार शाम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में घंटी बजाकर उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जो इस संकट के समय अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के लिये कार्य कर रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News