कोरोना वायरस: इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब इस जानवर ने समझाया

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या लगातार सामने आ रही है। लिहाजा कलेक्टर ने बुधवार दोपहर 2 बजे से कर्फ्यू लगा दिया। इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव सहित अन्य बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से अपील भी की है कि वो पुलिस – प्रशासन को सहयोग करे और अपने व अपनो के लिए घरों में रहे। वही कलेक्टर ने खाद्य पदार्थों सहित अनिवार्य वस्तुओं की खरीदी के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है और अपील की है कि घर का कोई एक व्यक्ति बाहर निकालकर खरीदी कर सकता है। लेकिन इस बात की हिदायत भी प्रशासन ने लोगो को दी है कि खरीदी करते समय वो सोशल डिस्टेंससिंग का ध्यान रखे। लिहाजा शहर भर के दूध, दवाई और किराना सामान विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठानो पर 1 से 3 मीटर की दूरी के मानक का उपयोग कर मार्किंग की है ताकि लोग एक दूसरे और विक्रेता के संपर्क में ना आये।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News