बड़ी राहत: सरकार का बड़ा फैसला, अब बिजली बिलो में मिलेगी तीन महीने तक छूट

नई दिल्ली।

देश में 21 दिन के पूर्ण लॉक डाउन के बीच मोदी सरकार ने देशवासियों सहित बिजली कंपनियों के लिए अब बिजली बिल में राहत पैकेज की घोषणा की है। बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सरकार ने बिजली कंपनियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने और बिल भुगतान में देर होने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज ना वसूलने की हिदायत दी है। वहीं बिजली कंपनियों को भी बकाया राशि का भुगतान बाद में करने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि देश में लॉक डाउन की वजह से बिजली उपभोक्ता अगले 3 महीने तक बिल का भुगतान करने में सक्षम नहीं होंगे इसलिए कंपनियों के पास कैश की कमी हो सकती है। जिसके बाद बिजली कंपनियों को ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ही राहत प्रदान की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News