प्रदेश में 4 अप्रैल तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert

भोपाल। कोरोना के कहर के बीच मौसम के मिज़ाज ने भी लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला 4 अप्रैल तक रहेगा। हालांकि अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर और हिंद महासागर में प्रति चक्रवात बन रहा है, जिस कारण फिर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है।

अगले 24 घंटों में सिवनी, बालाघाट, मंडला, बैतूल, छिंदवाड़ा और अनूपपुर सहित कुछ और स्थानों पर बारिश की संभावना है, इस दौरान तेज़ आंधी भी आ सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इस स्थानों पर yellow alert जारी किया है। बता दें कि yellow alert के दौरान मौसम के खतरे के प्रति सचेत रहने को आगाह किया जाता है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल होता है और लोगों को कहा जाता है कि आने वाले मौसम को लेकर खुद को तैयार रखें। खंडवा बुरहानपुर में भी बौछारें पड़ सकती हैं लेकिन राजधानी भोपाल सहित अन्य इलाकों में अगले दो दिनों तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News