मोदी के आह्नान पर इस कांग्रेस MLA ने भी जलाए दीप, गरीब बस्तियों में जगमगाई रोशनी

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
अपने घर में अंधेरा कर दरवाजे और बालकनी में रोशनी करने की अपील का लोगों पर व्यापक असर हुआ और देश के लोगों ने कोरोना को हराने के लिए एकजुट होकर रोशनी की। ग्वालियर में कुछ अद्भुत ही तस्वीरें देखने को मिली। एक ओर जहाँ कांग्रेस इसका विरोध करती रही वहीं कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने पत्नी संग दीप जलाकर चारों और रोशनी की। उधर शहर में गरीबों की झोपड़ियों में दीप जगमगाये।

रविवार रात घर की सभी बिजली बंद कर 9 बजे 9 मिनट तक खड़े रहकर दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल के फ्लेश से रोशनी करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जादू सभी पर दिखाई दिया क्या गरीब क्या अमीर, सभी ने देश की खातिर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई और आसमान को जगमग कर दिया। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी अपनी पत्नी और परिवार के साथ दीपक जलाये। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “कृपया से राजनैतिक ऐनक से ना देखें। मेरे और मेरे परिवार के लिए राष्ट्र पहले है और अंतिम क्षण तक रहेगा। ये दीपक राष्ट्र के नाम है” । अंत में उन्होंने श्लोक लिखा ” शुभम् करोति कल्यानम्, आरोग्यम् धन संपदा। शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपोज्योति नमोस्तुते।”


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News