धार/मोहम्मद अंसार
पूरा देश इस समय कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है। धार जिले की डीआरपी लाइन में महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ साथ लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाने मैं भी अहम भूमिका निभा रही हैं तो दूसरी ओर पार्ट टाइम में महिला पुलिसकर्मी डीआरपी ऑफिस मैं कॉटन के कपड़े का मास्क बनाने का काम कर रही हैं। यहां कपड़े के मास्क में अलग से जेब भी बनाया जा रहा है जिसमें पुलिसकर्मी हाथ साफ करने के लिए टिशु पेपर भी रख सकते हैं।
5 से 10 महिला पुलिसकर्मी 1 दिन में कम से कम 200 से अधिक मास्क बना देते हैं और यहां मास्क पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिए धार जिले के 23 पुलिस थाने एवं झाबुआ जिले के पुलिस थानों में निशुल्क बांटने का बीड़ा उठाया है। धार जिले में महिला आरक्षक दिव्या शर्मा, मेनका बडोले, रोमा सोलंकी एवं उनके साथियों ने एक घंटे में मास्क बनाने का काम सीख लिया। दिव्या शर्मा ने बताया इस महामारी के संकट की घड़ी में हम ड्यूटी के साथ-साथ सुरक्षा का भी काम को हम अपना फर्ज समझ कर निभा रहे हैं हमें गर्व है कि हम देश के जवानों के लिए यह मास्क बना रहे हैं यदि हमारा देश का जवान सुरक्षित रहेगा तो हमारा देश की सुरक्षा करेगा।