World Last Road : लोगों को घूमने-फिरने का काफी ज्यादा शौक होता है। कुछ लोग ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग बाय सड़क दुनिया को एक्सप्लोर करने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं। हालांकि, दुनिया तो गोल है लेकिन ऐसी कोई ना कोई सड़क तो अवश्य होगी जो कहीं-ना-कहीं जाकर खत्म हुई होगी।
यह सवाल अक्सर हर किसी के मन में आता है। हर कोई धरती की उस छोर तक जाना चाहता है, जहां धरती खत्म हो जाती है। अगर आप भी वहां जाना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि आपको इससे यह जानने का मौका मिलेगा की धरती की आखिरी सड़क कौन सी है।
नार्व में है स्थित
थोड़ी सी निराशा आपको इस बात को जानकर होगी कि इस सड़क पर किसी भी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं होती।
दरअसल, इस सड़क का नाम E-69 हाईवे है, जो कि दुनिया की आखिरी सड़क है। यह नॉर्वे में स्थित है। बहुत सारे शोधों में इस बात का दावा किया गया है कि इस सड़क के पर कुछ भी नहीं है, जो अपने आप में चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। इस हाइवे के खत्म होते ही केवल ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देता है।
जानें रहस्य
वैसे तो दुनिया में एक-से-बढ़कर-एक अनोखी चीज हैं, लेकिन कुछ चीज ऐसी हैं जिनपर खुद का कोई बस नहीं होता। ऐसे ही एक चीज में यह हाईवे शामिल है। यहां पर स्पेशल टीम द्वारा हाईवे का रखरखाव किया जाता है। किसी भी आम इंसान को यहां पर जाने की इजाजत नहीं मिलती है।