भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना (corona) से बिगड़ती स्तिथि से निपटने शिवराज सरकार (SHIVRAJ GOVERNMENT ) ने अब एक सलाहकार समिति बनाई है| 13 सदस्यीय इस समिति में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) समेत डॉक्टरों को शामिल किया गया है| इससे पहले भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं की एक टास्क फोर्स का गठन किया था|
दरअसल, पिछले दिनों कोरोना से निपटने भाजपा ने दिग्गज नेताओं की एक टास्क फोर्स बनाई थी| जिसमे किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेषज्ञ, डॉक्टर को शामिल नहीं किया गया था| जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र में बनी टास्क फोर्स का उदहारण दिया था| इसके बाद अब सरकार ने 13 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है। समिति के संयोजक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे।
इस टीम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच, सरबजीत सिंह, रामेंद्र सिंह, नवल किशोर शुक्ला, मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष व जबलपुर के डाॅक्टर जितेंद्र जामदार, डाॅ. दीपक शाह, डाॅ. निशांत खरे, डाॅ. मुकेश मोड़, डाॅ. राजेश सेठी, डाॅ. अभिजीत देशमुख, डाॅ. एसपी दुबे और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मुकुल तिवारी शामिल हैं।