भोपाल के इतवारा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

भोपाल। कोरोना (Corona) संकट काल के बीच राजधानी भोपाल (Bhopal) के इतवारा (Itwara) इलाके में शनिवार दोपहर को आग लग गई| आग की वजह से एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है|

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को इतवारा इलाके की तिलक मार्केट में भीषण आग लग गई| आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग से कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़े की एक दर्जन दुकानें जलकर ख़ाक हो गई| आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये गए| आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News