Chennai Super Kings IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, टीम का स्टार खिलाड़ी IPL 2024 के बीच में ही अपने देश वापस लौट गया है, जोकि टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करने के बाद टीम की प्ले ऑफ की राह में थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…
यह खिलाड़ी वापस लौटा अपने देश
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपने देश बांग्लादेश वापस लौट गए हैं। दरअसल, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज होने वाली है, जिसकी शुरूआत 3 मई से होगा। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान को शुरूआती 3 मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन आखिरी दो मुकाबले में टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि उन्होंने 1 मई तक के लिए IPL में CSK की टीम में खेलने की बात हुई थी।
IPL 2024 में प्रदर्शन
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 में कमाल की गेंदबाजी की है। इस सीजन में उन्होंने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें रहमान ने कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बात पूरे IPL की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 57 मैच खेले हैं, जिसमें 61 विकेट पाने में सफल रहे हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है।
CSK की टीम का प्रदर्शन
IPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स चौथे पायदान पर है। टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 5 मैचों में जीत। टीम का नेट रन रेट +0.627 के साथ कुल 10 अंक हैं। वहीं अब टीम को प्ले ऑफ की मुश्किलों से निपटने के लिए सारे बचे मैचों को जीतना ही होगा।