महुआ से निर्मित सैनिटाइजर का जिला पंचायत सीईओ ने किया विमोचन 

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी।

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) शासन के सचिव(Secretary) मनोज श्रीवास्तव(manoj  srivastava) के निर्देशन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उदयगढ़ के ग्राम धामंदा के श्री हरि आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा महुआ की आसवन विधि के अर्क से निर्मित सेनीटाइजर(sanitizer) का विमोचन किया। जिला पंचायत सीईओ(CEO) एस के मालवीय ने बताया कि स्वयं सहायता समूह  के माध्यम से तैयार सेनीटाइजर का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा(MANREGA) के तहत कार्य कर रहे मजदूरों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। आजीविका मिशन की इस अभिनव से महिला समूह से जुड़े सदस्यों को आय प्राप्त होगी  वही रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News