फारेस्ट एसडीओ का सर्विस रिकार्ड मांगा, लोकायुक्त छापे में मिली बेहिसाबी संपत्ति

Avatar
Published on -
Forest-service-SDO-record-seek-lokayukt

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े वनविभाग के एसडीओ आरएन सक्सेना का सर्विस रेकार्ड विभाग से मांगा गया है। उनके खिलाफ पहले कितनी शिकायतें और जांच हुई, उसकी भी जानकारी मांगी गई है।

लोकायुक्त टीम ने रविवार अल सुबह लोकायुक्त टीम ने वन विभाग में पदस्थ एसडीओ रामनारायण सक्सेना के घर सहित अन्य ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे मारे थे। छापे में साढ़े छह लाख से ‘यादा की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात के साथ करोड़ों की चल-अचल संपत्ति संबंधित दस्तावेज एवं एक दर्जन बैंक खातों के दस्तावेज बरामद हुए थे। सोमवार को बैंक खातों की जांच में 80 लाख नकदी और स्वर्ण आभूषण भी मिले हैं। मंगलवार को क्रिसमस अवकाश के चलते बैंकों से बाकी खातों की जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को लोकायुक्त टीम ने सक्सेना के चाचा ससुर के निवास पर भी सर्चिंग की। यहां भी संपत्ति के साथ के कागजों के साथ नकदी और दस तोला सोना मिला है। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के नाम से संपत्ति मिल रही है, उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है। लोकायुक्त ने वनविभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिख सक्सेना का सर्विस रेकार्ड मांगा है। साथ ही लाखों की नकदी मिलने पर इनकम टैक्स विभाग और संपत्तियों की जानकारी के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय से भी जानकारी मांगी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News