मेडिकल स्टोर पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

मुरैना|संजय दीक्षित| कोरोना (Corona) महामारी में सोशल डिस्टेंस (Social distance) की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बीएल मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर देखा जा सकता हैं | महज 500 मीटर की दूरी पर जिला अस्पताल हैं वहां भी कई पुलिकर्मी तैनात किए गए है। वहीं खड़े पुलिकर्मी ने बताया कि कई बार समझाईश दी गयी हैं लेकिन बीएल मेडिकल स्टोर के संचालक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और बाइक सवार बीच रास्ते मे लगाकर चले जाते है जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा है।

एक तरफ पूरे शहर में लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों के लिए नगर निगम की गाड़ियों से अनोउंसमेन्ट किया जा रहा है तो वही शहर के बीचों बीच लोक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।अभी शहर में कोरोना का कहर थमा नही हैं इसे बाबजूद सारे नियमो को ताक पर रखकर अवेहलना की जा रही हैं।कई लोग तो बिना मास्क के खड़े हुए भी नजर आ रहे थे जिन्हें पेरमिशन देकर अंदर चेकअप किया जा रहा था।जिला अस्पताल के बगल से बने बीएल मेडिकल में सरकारी डॉक्टर के क्लीनिक भी बने हुए है।इसके बाबजूद भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ राघवेंद्र यादव ने आमजनता से अपील की हैं कि घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें अन्यथा घर पर रहें ।कोरोना का कहर थमा नही हैं।बार बार अपील के बाबजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।जिसके लिए जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ेगा नही तो आने वाले समय मे बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News