‘महाराज’ की मान गये शिवराज, पूरी की ये मांग

भोपाल।
किसानों को लेकर शिवराज सरकार ने राज्यसभा उम्मीदवार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग मान ली है।सरकार ने चना और सरसों की फसल की खरीद सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है।इस संबंध में बीते दिनों सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा था ।इस पर कृषि मंत्री पटेल ने भी सिंधिया के सुझावों पर सहमति जताई थी और सभी जिलों से उत्पादकता की रिपोर्ट बुलाई थी।

दरअसल, सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर चना और सरसों की फसल की खरीदी सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिसमें उन्होने कहा ​था कि प्रदेश में इस बार चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है, जिसे देखते हुए 15 क्विंटल निर्धारित मात्रा की खरीदी को बढ़ाकर 20​ क्विंटल किया जाए जिससे किसानों को राहत मिलेगी।इस मांग को कृषि मंत्री गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री शिवराज से चर्चा की। जिसके बाद खरीद की सीमा में वृद्धि करने का फैसला लिया गया।।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News