नाटक कमलापति की स्क्रिप्ट से छेड़ाछाड़, इतिहासकारों की शिकायत के बाद बदली कहानी

Avatar
Published on -
after-complaint-of-historian-script-change-of-kamlapati-drama

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आदि विद्रोही नाट्य विवादों में घिर गया। शहीद भवन से शुरू होने वाले इस समारोह की शुरूआत पुलिस थाने से हुई। दरअसल, इस समारोह के दूसरे दिन नाटक ‘कमलापति’ का मंचन होना था। लेकिन नाटक की कहानी के तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ का आरोप शहर के इतिहासकारों ने लगाया था। इस नाटक की क��ानी को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इतिहासकारों का आरोप है कि नाटक में रानी कमलापति और दोस्त मोहम्मद खान के दृश्यों को गलत तरीके से बताया जा रहा था। इसे लेकर शहर के कुछ संगठनों ने एसपी से शिकायत की। मंगलवार को ये मामला जहांगीराबाद थाने पहुंचा। जहां नाटक की कहानी से विवादित सीन की काटछाट की गई। 

क्या है विवाद 


About Author
Avatar

Mp Breaking News