अपने काम से हमेशा जानी जाएंगी ये आईएएस

MP-alert-after-Surat-coaching-fire

भोपाल।
कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार द्वारा शुक्रवार को फिर 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे।इसमें आईएएस कल्पना श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है, जिन्हें भोपाल संभाग से कमिश्नर से हटाकर मंत्रालय में प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनकी जगह भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत को बनाया गया है।खास बात ये है कि कल्पना एकमात्र ऐसी कमिश्नर थी, जो प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी थी।

फिर चाहे कोरोना की जंग हो या फिर भोपाल को ग्रीन बनाने के लिए पौधे रोपने का अभियान। कल्पना हर समय सजग और अलर्ट रही। काम के प्रति उनकी ईमानदारी हमेशा चर्चा में रही।अपने कार्यकाल में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दिया।कोरोना के कहर से लडऩे के लिए मंत्रालय से लेकर मैदान तक सरकारी अमला जान जोखिम में डालकर डटा है। संभाग व जिलास्तर के अफसर भी मॉनिटरिंग में लगे हैं।इसमें भोपाल में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव भी दिन-रात जुटी रही, लोगों से सुरक्षित घरों में रहने की अपील करते रहे, कोरोना से डरने की बजाय लड़ने की ओर प्रेरित करते रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News