एटीएम से ठगी का मामला, जबलपुर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

fraud-by-ATM--Chhattisgarh-police-reached-Jabalpur

जबलपुर| बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला के साथ ठगी करने का मामला सामने आया था। इस पूरी ठगी की वारदात में एटीएम कार्ड के माध्यम से आरोपियो ने दुर्ग की महिला के साथ 15 हजार रु की ठगी की थी। घटना के बाद महिला ने दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि महिला के 15 हजार रु जबलपुर के बेलबाग में रहने वाले 70 साल के सुखराम जाट जो कि रेलवे से रिटायर्ड है उनके खाते में कुछ देर के लिए आये थे और बाद में फिर उनके खाते से भी पैसे निकाल लिए गए। इस पूरे घटनाक्रम की जांच करने के लिए कोतवाली थाने की दो सदस्यीय टीम जबलपुर पहुँची जहाँ बेलबाग थाना पुलिस के माध्यम से सुखराम जाट की तलाश की गई। एक मंजे हुए शातिर अपराधी की तस्वीर लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस जब जबलपुर पहुँची और 70 साल के बुजुर्ग के खाते की जांच की तो पाया कि इनके खाते में ही रु डालकर फिर वापस निकाल लिए गए है। 

रेल्वे से रिटायर्ड हुए जाट के खातों की जांच करने दुर्ग पुलिस सदर स्थित बैंक भी गई जहाँ पर की सुखराम का खाता है पर वहाँ जांच में भी पाया कि आरोपियो ने 70 साल के बुजुर्ग का खाता फर्जीवाड़ा के लिए उपयोग किया था। इधर खातों की जांच करने जबलपुर आई छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही को लेकर बेलबाग थाना प्रभारी डॉ दिनेश जोशी का कहना था कि दुर्ग पुलिस अपनी जांच कर रही है जिनका सहयोग भी किया जा रहा है।बहरहाल छत्तीसगढ़ पुलिस अभी सुखराम जाट के बयान दर्ज कर अपनी जंच में जुटी हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News