सोशल पुलिसिंग की नायाब मिसाल बनी इंदौर की राऊ पुलिस

इंदौर|आकाश धोलपुरे|  सोशल पुलिसिंग (Social policing) का अनूठा अंदाज इन दिनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में देखने को मिल रहा है यहां पुलिस के आला अधिकारी से लेकर थाना स्तर के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल लोगो को खुशियां बांटते नजर आ रहे है। इंदौर में तो राऊ थाना पुलिस कोरोना संकट के बीच एक मिसाल बनकर सामने आई है।

बता दे कि इंदौर में यूं तो लॉक डाउन के चलते पुलिस का खौफ है लेकिन इस बीच पुलिस आम लोगो को इंसानियत के नाते खुशियां बांटते नजर आ रही है। लॉक के दौरान किसी को मुर्गा तो किसी को मेंढक बनाने वाली पुलिस अब ना सिर्फ लोगो की सालगिरह सेलिब्रेट कर सरप्राइज दे रही है| बल्कि जरूरतमन्द लोगो के लिए जूते व चप्पल की व्यवस्था भी कर रही है। यही नही लोगो की मददगार बनी राऊ पुलिस की एक आरक्षक ने तो खुद की शादी को भी कोरोना संकट और लॉक डाउन के चलते टाल दिया है और अब वो लोगो की मदद करने में जुटी हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News