एसआई को महंगा पड़ा ‘सिंघम’ वाला स्टंट, जांच के आदेश, 5 हजार का जुर्माना

भोपाल| कोरोनाकाल में लॉक डाउन (Lockdown) के बीच जहां पुलिस के जवान सच्चे हीरो बनकर उभरे हैं| वहीं इस संकट के समय एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) का ‘सिंघम स्टाइल’ में वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है| वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के वायरल होने के बाद दमोह एसपी हेमंत चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं|

दरअसल, सोशल मीडिया पर दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले वाली नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी एसआई मनोज यादव (SI Manoj Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है| वीडियो में सब इंस्पेक्टर सिंघम स्टाइल में दो कारों में पैर रखकर चलते नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन के समय जब पुलिस कर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी है ऐसे में इस तरह के वीडियो को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं| हालाँकि सब इंस्पेक्टर यादव का कहना है कि वे लाॅकडाउन के तीन महीने पहले इंदौर पुलिस ट्रेनिंग के लिए गए थे । वहां पर इस वीडियो को शूट किया था। इस समय वीडियो अचानक कैसे वायरल हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News