इंदौर में फलों की होगी होम डिलीवरी, 100 और 250 रूपये की मिलेगी टोकरी

इंदौर| आकाश धोलपुरे| जिला प्रशासन और नगर निगम (District Administration and Municipal Corporation) ने तैयारी पूरी कर ली है, जिसके बाद शनिवार से फलों (Fruits) के ऑर्डर भी लिए जाएंगे और एक से दो दिन के बीच लोगो के घरों तक फलों की डिलिवरी भी की जाएगी। इसके पहले प्रशासन ने फल विक्रेताओं की एक बैठक ली जिसमे कोविड शर्तो का पालन कर आम लोगो तक वाजिब दामो पर फल पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन द्वारा भुगतान के आधार पर कॉम्बोपैक में फल विक्रय की व्यवस्था के लिये फलों के एकत्रीकरण एवं पैकेजिंग के लिये शहर के सात स्कूल, गार्डन तथा अन्य संस्थाओं का अधिग्रहण किया जा चुका है। प्रशासन ने मालवा इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी पलासिया चौराहा बायपास रोड, एकायना स्कूल बायपास रोड, ग्रेटर बाबा गार्डन एयरपोर्ट रोड, गोल्डर लीव्स बायपास रोड, ड्रीमवर्ल्ड नैनोद रोड गोमटगिरी के पास, सिल्वर पार्क सिल्वर स्प्रिंग के सामने बायपास रोड तथा कार – ओ – बार इंदौर-देवास बायपास को अधिग्रहित किया है। डोर टू डोर प्लान (Door to door plan) के तहत फलो को क्षेत्रीय किराना व्यापारियों द्वारा किराना सामग्री और सब्जी साथ घर-घर पहुंचाया जाएगा।

कॉम्बो पैक के जरिये इन फलों का विक्रय होगा
फलो के कॉम्बो पैक के लिए निगम ने एक व्यवस्था के तहत 2 पैक बनाये है जहां एक पैक की कीमत 100 रूपये होगी और इस पैक में एक नग तरबूज साढ़े तीन से चार किलो तक तथा एक नग खरबूजा एक से डेढ़ किलो तक रहेगा। इसी तरह दूसरी टोकरी 250 रूपये कीमत की होगी। जिसमें दो किलो आम, डेढ़ किलो मौसंबी और एक नग पपीता दो से ढाई किलो तक का रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News