शिवराज के दावों को पलीता लगा रहे अधिकारी

भोपाल।
मध्यप्रदेश (mp) की शिवराज सरकार(shivraj sarkar) भले ही मजदूरों को फ्री में घर पहुंचाने का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। हैरानी की बात तो ये है कि सरकार के इस दावे को उनके ही अधिकारी पलीता लगा रहे है।ताजा मामला राजधानी भोपाल (bhopal) से सामने आया है जहां मजदूरों को घर लौटने के लिए ट्रेन की यात्रा के लिए वसूली की जा रही है।भोपाल से बिहार लौटने वाले मजदूरों से 675 रुपए प्रति व्यक्ति की वसूली की जा रही है।इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार पर हमला बोला है।

दरअसल, भोपाल में मुफ्त टिकट की उम्मीद में टोकन लेने पहुंच रहे मजदूर पैसों की डिमांड के बाद मायूस हो रहे है। मजदूरी करने भोपाल आये लोग दो महीने से दो जून की रोटी के मोहताज हो रहे है। रोजगार नहीं मिलने से टिकट के पैसे का तक का जुगाड़ नहीं कर पा रहे है।मजदूरों का कहना है कि 2 महीने से काम नहीं मिला किराए के लिए पैसे कहां से लाएं? हमारी टीम ने काउंटर पर मौजूद अधिकारियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए किराया वसूलने के शासन के आदेश हैं।ऐसे में मजदूरों के सामने घर जाने के लिए पैसों की जुगाड़ करना एक बड़ी परेशानी बन गया है। सरकार भले ही लाख दावे कर रही है लेकिन उनके ही अधिकारी इस पर पानी फेर रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News