पुलिस का सम्मान, किसान और डेयरी संचालकों ने भेंट किया दूध-घी

जबलपुर| संदीप कुमार| Jabalpur News कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण काल मे अपने घरों से बाहर रहकर आम जन को घरों में रहने की सलाह देने वाली बरेला पुलिस का आज स्थानीय लोगो ने अनूठा स्वागत किया है। पुलिस की मेहनत को देखते हुए किसान और डेरी संचलको सहित ग्रमीणों ने बरेला थाना पहुँचकर न सिर्फ डीएसपी और थाना प्रभारी सहित स्टाफ का सम्मान किया बल्कि सम्मान स्वरूप उन्हें 1 किलो दूध और 1 किलो घी भी भेंट किया इसके अलावा किसानों ने पुलिस की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया।

किसानों से सम्मान पाकर पुलिस के चेहरे खिल उठे। थाना प्रभारी सुशील चौहान ने पुलिस को मिले इस सम्मान का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया।बरेला के स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के संकट काल में पुलिस दिन रात हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मदद करते हुए उनका कवच बनी हुई है। जबलपुर में बीते 2 महीनों से वायरस का संक्रमण है ऐसे में हमारा बरेला क्षेत्र जो कि अभी तक कोरोना वायरस से बचा हुआ है इसका पूरा श्रेय बरेला पुलिस को जाता है। आज बरेला सालीवाडा,गौर में रहने वाले स्थानीय लोगों के साथ किसान और डेयरी संचालकों ने पुलिस का मान बढ़ाने के लिए दूध और घी भेंट किया है इसके अलावा पुलिस को मास्क और सेनिटाइजर भी दिए। किसानों से सम्मान पाकर पुलिस अपने आपको फक्र में महसूस कर रही थी।थाना प्रभारी सुशील चौहान ने पुलिस के का किया सम्मान देखकर सभी को धन्यवाद दिया है साथ ही भरोसा दिलाया है कि जैसे अभी तक कोरोना वायरस से उनकी रक्षा की गई है आगे भी यह सुरक्षा जारी रहेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News