एक मार्च के बाद मप्र लौटे श्रमिकों का सर्वे 27 से, कलेक्टरों को जारी निर्देश

भोपाल| लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अन्य राज्य से वापस आये मजदूरों का सरकार सर्वे कराने जा रही है| एक मार्च के बाद वापस लौटे श्रमिकों (Migrant workers) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मूल निवासियों का ही बुधवार से तीन जून तक सर्वे, सत्यापन और पंजीयन किया जाएगा। इन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में रोजगार दिलाने के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से निशुल्क राशन दिलाया जाएगा। सर्वे पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी करेंगे।

इस संबंध में प्रमुख सचिव श्रम राजेश राजौरा ने समस्त कलेक्टर्स को अभियान को सुचारू रूप से चलाने की कार्ययोजना तैयार कर भेजी है। अभियानन्तर्गत श्रमिकों के सर्वे का कार्य ग्राम पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों द्वारा एनआईसी से विकसित मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। मोबाइल एप संबल पोर्टल में एवं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। संबल पोर्टल में इस कार्य के लिये ‘प्रवासी श्रमिक प्रबंधन प्रणाली’ को बनाया गया है, जिसका उपयोग भी किया जा सकेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News