कैबिनेट का विस्तार जल्द, पुरानी टीम को मौका दे सकते हैं शिवराज

भोपाल| शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) के विस्तार की तैयारी अंतिम चरण में पहुँच चुकी है| मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD SHarma) और संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) के बीच मंगलवार को देर रात चर्चा हुई| कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दो-तीन दिन में दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं, जहां से मंजूरी मिलते ही कौन कौन मंत्री बनेगा यह तय हो जायेगा| बुधवार को भी इस सम्बन्ध में बड़ी बैठक होने की खबर है|

मंत्री पद के लिए दावेदारों का भोपाल पहुँचने और सीएम सहित अन्य नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है| बैठकों के बीच, मुख्यमंत्री ने उन्हें संकेत दिया है कि 31 मई से पहले तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, लेकिन इसके लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति की जरूरत पड़ेगी। वहीं संभावना है कि शिवराज दो दर्जन से अधिक मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं| सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे और कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं में से 8-10 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है| इसके साथ ही शिवराज के पिछले शासनकाल में मंत्री रहे विधायकों को भी फिर मौका देने की तैयारी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News