भोपाल: राज्यपाल के कक्ष में भी गया कोरोना पॉजिटिव, 5 जोन में बंटा राजभवन

भोपाल।
कर्मचारी के बेटे के बाद एक साथ 6 लोगों में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजभवन में हड़कंप मचा हुआ है। खबर है कि कर्मचारी का बेटा राज्यपाल लालजी टंडन के कक्ष में भी गया था, जिसके बाद राज्यपाल, उनके ओएसडी और एडीसी सहित 10 लोगों का दोबारा सैंपल लिया गया। गनिमत रही कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई।वही पूरे भवन को नए सिरे से सैनिटाइज कर निजी स्टाफ में तैनात कर्मचारियों को बदला गया है।इसके अलावा राजभवन सचिवालय कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

राजभवन परिसर को पांच जोन में बांटा गया है। राज्यपाल के निजी स्टाफ को “कोर जोन” में रखा गया है। उन्हें उससे बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।इसमें उनका रसोईया, सफाई व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। चुंकी उनके घर की राज्यपाल निवास की दूरी 700 मीटर है, इसके चलते एडीएम ने कंटेनमेंट ऑर्डर में सिर्फ कैंपस के एम्प्लाई क्वार्टर्स को कंटेनमेंट जोन बनाया है।वही होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 हजार का जुर्माना ठोकने की बात कही है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News