मिट्टी की खदान धंसने से तीन की मौत एक घायल, खदान से मिट्टी लाने गए थे ग्रामीण

बैतूल/वाजिद खान

बैतूल से 13 किमी दूर गांव गोंडी बड़गी में मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगो की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। जबकि हादसे में  घायल एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैतूल कोतवाली  इलाके के गांव गोंडी बड़गी में हुए इस हादसे के बाद सेगांव में मातम  पसर गया है।  बताया जा रहा है कि दोपहर कुछ पुरुष और महिलाएं घर की पुताई के लिए  गांव के करीब मिट्टी खदान से मिट्टी लाने गए थे। यहां खुदाई करते हुए ये लोग अंदर गहराई की तरफ बढ़ते रहे जिससे मिट्टी के टीले पर खोह जैसी छत बन गयी। अधिक खुदाई करने से यह छत भरभराकर नीचे गिर गयी जिससे खुदाई कर रहे चार लोग दब गए। इनमे तीन लोगों की मौत हो गयी है जिनमे दो महिलाएं और एक पुरुष के शव निकालकर पोष्ट मार्टम के लिए भेजे गए है।  फिलहाल जिनके शव मिले है उनमें कलमती, फुले और लिंगु के नाम शामिल है। जबकि घायल संतरी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ।हादसे की खनर मिलते ही बैतूल एसडीएम, एसडीओपी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुच गए जहां जेसीबी मशीनों के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।  हालांकि हादसे की ख़बर मिलने और रेस्क्यू दल के पहुंचने तक तीनो की दुखद मौत हो चुकी थी।

वाजिद खान………बैतूल


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News