MP में ‘निसर्ग’ का तांडव, उफान पर नदी-नाले, कई पेड़ गिरे, 2 की दर्दनाक मौत

भोपाल।
कोरोना महामारी के बीच अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान निसर्ग ( Cyclone Nisarga) का असर मध्यप्रदेश में तेजी से देखने को मिल रहा है।बुधवार रात से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरु हो गया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मालवा-निमाड़ अंचल में दिख रहा है। यहां कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गईं। नाले उफान पर आ गए। खरगोन में भी कुंदा नदी में पानी बह निकला। इंदौर में पांच पेड गिरने की खबर है वही धार जिले के डेहरी में कच्चे घर की दीवार‍ गिरने से एक युवक और बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना है।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा असर रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए फिर अलर्ट किया है। विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग चक्रवात के कारण इस बार जून की शुरूआत से ही प्री-मानसून की स्थिति बन गई है, लेकिन प्रदेश में मानसून 20 जून के बाद ही दस्तक देगा। फिलहाल सभी जिलों में प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने और बेवजह बाहर न निकलने की अपील की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News