“संकटमोचक” का ग्वालियर दौरा, दिग्गजों से होगी मुलाकात, तालमेल बैठाना बड़ा जिम्मा

नरोत्तम मिश्रा

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

प्रदेश में प्रस्तावित 24 विधानसभा सीटों(24 assembly seats) पर उपचुनावों (by election) के लिए लॉक डाउन(lockdown) के बीच सियासत अनलॉक(unlock) होना शुरू हो गई है। बयानबाजी के बाद अब मैदानी जंग की तैयारी होने लगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा जॉइन (BJP Join) करने के बाद और 24 में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal)से होने के कारण सरकार(shivraj sarkar) और विपक्ष दोनों की निगाहें इसी अंचल पर टिकी हैं। लेकिन सिंधिया के गढ़ में हमेशा सिंधिया को घेरने वालों को अब उनके साथ काम करने के लिए तैयार करना बड़ी चुनौती है और इसका जिम्मा पार्टी ने दिया है सरकार के संकटमोचक यानि डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) को। वे रविवार को ग्वालियर दौर (Gwalior Round) पर आ रहे हैं और यहाँ दिग्गजों से वन टू वन चर्चा करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News